तू छू ले मुझको
को मैं खुशबू बन जाऊँ!
तू महका दे मुझको
मैं फूल बन जाऊँ!
तू लिपट ले मुझसे
मैं चंदन बन जाऊँ!
तू घीस दे मुझको
मैं मेंहदी बन जाऊँ!
तू रस ले मेरा
मैं मधु बन जाऊँ!
तू पी ले मुझे
मैं मदिरा बन जाऊँ!
तू जला दे मुझे
मैं जुगनू बन जाऊँ!
तू मिटा दे मुझे मैं
पतंगा बन जाऊँ!
तू पूज ले मुझे
मैं मूरत बन जाऊँ!
कुमारी अर्चना 'बिट्टू'
No comments:
Post a Comment