Wednesday 17 April 2019

"नोटा भी है एक विकल्प"

चुनावी मौसम में अब
अविकल्प नहीं रहे हम
नोटा विकल्प हमारे पास
आओ नोटा का बटन दबाएं
जनता है जनार्दन बतालाएं!
"नोटा" इसमें से कोई नहीं
हमारा है जनप्रतिनिधि
लोकतंत्र में शक्ति का श्रोत
"हम भारत के लोग है"!
2015 से पूरे देश में लागू है
2013 से विधानसभाओं में
नोटा एक" महावाकल्प"बना
2018 में नोटा को भारत में
हरियाणा राज्य के पाँच जिलों के
नगर निगम के चुनाव में
पहली बार उम्मीदवारों के समक्ष दर्जा है मिला!
नोटा के विजय रहने पर
सभी प्रत्याशी अयोग्य धोषित
व पुन:चुनाव करवाया जाएगा
जबकि पहले दूतीय स्थान पर रहे
प्रत्याशी को विजय माने जाते थे!
विश्ववाणी विवेकाधिकार मंच ने
नोटा का प्रचार प्रसार किया
संजीव वर्मा ने साॅशल साइट्स पर
मतदाताओं को जागरूक है बनाया
जय हो नोटा जय हो नोटा
लोकतंत्र की पहचान है नोटा!
कुमारी अर्चना"बिट्टू"
मौलिक रचना
कटिहार,बिहार

No comments:

Post a Comment