मुझे पहले प्रयोग करो
फिर विश्वास करो
बहुत ही पतले से लेयर में हूँ
खोलो और लगाओ!
दर्द का एहसास भी नहीं
भरपूर देहआनंद पाओ!
कोन्डोम को प्रयोग करो कॉमन
बिना धर्म जाति को आड़े लाए तो
बढ़ती जनसंख्या होगी कंट्रोल
नहीं तो महँगाई जैसी नोकंट्रोल!
शर्म झिझक से इस्तेमाल ना करते
पर ये बड़ा ही सुरक्षित है
आदमी और औरत दोनों प्रयोग कर
संभोग सुख के साथ
एड्स की खतरनाक बिमारी से
सदा के लिए राहत पाओ!
जरूरी नहीं इसके लिए
नसबंदी कराना और
कोप्रट्री को लगवाना
गरीब हटाओ के जोर शोर से नारे लगे
दूसरी ओर योजना के
सफल क्रियान्वन के लिए
अविवाहित बलि के बकरे बने!
संतान पैदा करना न करना
इन्सान की स्वैच्छिक इच्छा है
पर भविष्य पीड़ी के लिए
प्रकृतिक संसाधन भी हमें ही
धरोहर रूप में संभालना है
जिसको हम धड़ल्ले
अतिभोग कर रहे
हमारी भावी पीड़ियाँ लंबी अवधि तक
तभी जीवंत रह पाएगी
अन्यथा समय से पहले
काल कलविंत हो जाएगी!
कोन्डोम भी नुकासानदायक है
ग़र सावधनी न बरती जाए
और घटिया कम्पनी का उत्पाद प्रयोग हो
जीवन संगीनी का स्वास्थ बिगाड़ेगा!
कोन्डोम अपनाएं
हम दो हमारे दो
स्वास्थ और पारिवार कल्याण मंत्रालय की
नीति को सफल बनाए!
कुमारी अर्चना
पूर्णियाँ,बिहार
मौलिक रचना
२/१२/१७
Friday, 1 December 2017
"मुझे पहले प्रयोग करो"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment