Tuesday, 15 May 2018

"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"

पानीपत की रणभूमि से
हुआ था एक ऐतिहासिक युद्ध
अप्राजित रहा था बाबर
पानी पानी हो गया था लोदी!
बाईसवीं सदी में फिर से
बेटी को बचाने की युद्धस्तर से
"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना"आरंभ हुई
निरन्तर गिर रहे आजादी के बाद
लिगांनुपात व सुरक्षा के लिए!
देश में केरला शीर्ष पर कब्जा जमायें खड़ा
निचले पायदान पर हरियाणा अटका रहा
इसकी जड़ में सेंध"लिंगपरीक्षण"लगा रहा
गर्भ के जांच की यह अत्याधुनिक तकनीक
शहरों व महानगरों में विष फैला रही!
पृतसत्तात्मक है हमारा समाज
जहाँ वंश पंरम्परा चला रहा है बेटा!
आज भी पुरातन जड़े रह रह कर
अपनी शाखायें फैला रहा!
गर्भ के पूर्व लिंग परीक्षण करना बंद करो
बेटा बेटी में है कोई भेद समझना बंद करो
बेटी को भी बेटा जैसा खूब पढ़ाओं- लिखाओं
वो भी पढ़ लिखकर बढ़ायेगी माँ बापू का मान
देश में ही नहीं विदेशे में कमायेगी सम्मान
बेटा बनकर परिवार की परवरिश कर रही!
सभी क्षेत्रों में आज बेटी आगे निकल रही
समुद्र से लेकर आकाश नाप रही
पर्वत से लेकर पहाड़ की चोटी चढ़ रही
डाक्टर से लेकर आ.ए.एस तक बन रही
क्रिकेट से लेकर कुस्ती तक खेल खेल रही
ना रही बेटी अब किसी पे बोझ
इसलिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ!
बेटी बचाओ असमानता मिटाओ
बेटी बचाओ लिगांनुपात बढ़ाओ
बेटी बचाओ बेटा बचाओ
बेटी बचाओ समाज बचाओ
बेटी बचाओ सृष्टी बचाओ!
बेटी पढ़ेंगी तो परिवार पढ़ेगा
बेटी पढ़ेंगी तो दहेज मिटेगा
बेटी पढ़ेंगी जातिपांता का भेद मिटेगा
बेटी पढ़गी बेटा बेटी का भेद मिटेगा
बेटी पढ़ेंगी घर के कष्टों का बोझ धटेगा
बेटी पढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ायेगी
इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ|
कुमारी अर्चना
पूर्णियाँ,बिहार
6/9/18

No comments:

Post a Comment