Monday, 14 May 2018

"योग गुरू बाबा रामदेब"

अब योग केवल ना रहा योगी का खेल
घर धर जब पहुँचे बाब रामदेव जी
संचार सेवा के माध्यम से "आस्था चैनल" बन के
योग से आस्था का अलख जगाये
भारत के योग को विश्व में पहुँचाया
जय हो योग जय हो बाबा रामदेव!
फिर से दिलों में देशभक्ति का जोश भर
वेद,धर्म की ओर फिर से लौटो
स्वामी विवेकानंदजी का पाठ पढ़ाया
करके आयुर्वेद का प्रयोग तुम ने
शरीर को बनाओ सदा निरोग्य!
स्वदेशी से निर्मित वस्तुओं का इतेमाल कर
देश को फिर से विदेशी कम्पनियों की
गुलामी से बचाया!
योग को जीवन शैली में अपनाकर
बहुत सी बिमारी को दूर भगाएं
कम खर्च में ज्यादा लाभ पाएगें
घर का धन में ही हम बचाएगें!
बाबा रामदेव का योग में है बड़ा ही योगदान
उन्होंने कई नि:शुल्क शिविर करवायें
मानव होने का धर्म निभाया!
योग का गुरू बना भारत देश
इक्कीस जून बना अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस
जय हो योग जय हो बाबा रामदेव!
कुमारी अर्चना
पूर्णियाँ,बिहार
मौलिक रचना
27/12/18

No comments:

Post a Comment