Saturday, 12 May 2018

"आओ पेड़ पौधे लगायें"

आओ पेड़ पौधे को लगाये
पर्यावरण को हरा भरा बनायें
आओ मरते हुए जीव को जिंदा कर दें
मानव के अंदर दम तोड़ती जा रही
मानवता को जगा दें
प्राचीन काल से ही पेड़ पौधे पूजनीय रहे
तभी तो प्रकृति पूजा का उल्लेख
हमारे वेद और ऋचाओं में है
और देेवताओं में पर्यावरण देवता का!
आओ प्रत्येक जीवनवर्ष पर ये संकल्प लें
कि हम सभी एक- एक पेड़ लगायेंगें
आओ पुत्र व पुत्री की भाँति उनको पाले पोसे
बूढ़ापे में वो हमारा सेवा सत्कार करेगें
हमें फल और छाया देकर जीवन में
ऑक्सीजन और देहअवसान पर लकड़ी देकर
शरीर रूपी काया से मुक्ति के लिए !
धन्य है ये पेड़ पौधे भगवान का दूसरा रूप है
तभी दूर रहकर भी हमें सदा
खुशहाली का आर्शिवाद देते है!
कुमारी अर्चना पूर्णियाँ,बिहार
मौलिक रचना

No comments:

Post a Comment