खुदा की दी ये ज़िन्दगी
मानव को नायाब तौफा है
शुक्रिया खुदा...
प्रकृति की दी हुई
ये धरती की हरियाली
जीव को दिया जीवन उपहार है
शुक्रिया प्रकृति..
फूलों की दी हुई
मनभावन खुशबू
मानव को दिया हुआ
खुबसूरत सौगात है
शुक्रिया फूलों....
हिमालय पर्वत का दिया
ओट की दिवार
सबसे बड़ा सुरक्षा दीवार उपहार है
शुक्रिया हिमालय...
हिमश्रेणी का पिघल कर
नदी की जलधारा बनकर
प्यासे की प्यास बुझाना
जीवन अमृत उपहार है
शुक्रिया हिमश्रेणी...
सूर्य,चाँद व तारों का आसमाँ से दिया
धरती ग्रह पर प्रकाश
सृष्टि की उत्पत्ति का उपहार है
शुक्रिया सूर्य,चाँद व तारों...
किसानो का खेत खलिहान में
रात दिन जाग जाग कर
सबों के लिए अन्न उपजाना
अन्यपूर्णा का दिया उपहार है
शुक्रिया किसानों....
माँ का दिया बच्चों को जन्म
और लाड़ प्यार,दुलार
इस दुनिया का दिया
सबसे बड़ा उपहार है
शुक्रिया माँ...
बड़े बुजुर्गों का दिया हुआ
अनुजों को दिया
दीर्धायु आर्शिवाद उपहार है
शुक्रिया बड़े बुजुर्गो...
प्रेमी का अपनी प्रेमिका को
मोहब्बत में दिया प्यार
एक हसीन गिफ्ट है
किस्मत वालो को मिलता है
शुक्रिया मोहब्बत...
इन्सान की मेहनत से मिली
दो जून की रोटी
नेकी का तौफा है
शुक्रिया मेहनत....
इमानदारी से सदा पहन ओढ़ कर
ये कठिन जीवन जीना
सबसे अच्छा ईमान का उपहार
शुक्रिया इमानदारी...
मानव का अपना कर्म करते रहना
दूसरों की सदा सेवा करना
इन्सानियत का बड़ा गुण है
ये अनमोल उपहार है
शुक्रिया इन्सानियत....
कुमारी अर्चना'बिट्टू'
मौलिक रचना
कटिहार,बिहार
Friday, 10 May 2019
"शुक्रिया आपका"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment