अपनी धड़कनों को सुनो
जो धड़क रहा तुम्हारे सीने में
ये मेरा दिल है जो मैंने प्यार से
तुमको दिया जो मेरे दुनिया को
अलविदा कहने के बाद भी
हरपल रहेगा तुम्हारे पास
मैं पास रहूँ ना रहूँ!
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारा साथ रहेगा
मेरा दिल बनकर तुम्हारे अंदर
मेरे एक बार फिर से जीने के लिए!
कुमारी अर्चना"बिट्टू"
मौलिक रचना
No comments:
Post a Comment