वैसे तो बारमासी
सजावटी फूल है
शरद ऋतु में अपनी
मोहकता दिखाता
गुलदाउदी का जब पौधा खिलता
पुष्पों में स्वर्णपुष्प कहलाता है!
शाक की श्रेणी में भी ये आता है
विभिन्न देशों के उपवनो में रहता
रंग बिरंगें रंग लिए सफेद,पीला,
नीला और गुलाबी की आभा लाता
सुन्दरता से सबका मनमोह लेता!
इसके फूलों का प्रयोग अर्क रूप में
खटमल,मच्छर को मारने के लिए
और पशुओं को मक्खियों से रक्षा
प्राईथोम के कीटनाशक गुण से
अन्य फूलों से भिन्न हो जाता है!
मेरे बाग में भी गुलदाउदी एक पौधा
आप भी अपने घर आँगन लगाओ
यह पर्यावरणनुकूल फूल का पौधा
स्वास्थ की हर पल रहता है प्रहरी!
कुमारी अर्चना
पूर्णियाँ,बिहार
मौलिक रचना
27/12/18
Thursday, 27 December 2018
"गुलदाउदी"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment