Friday, 22 February 2019

"कोई शब्द नहीं आज कहने को"

कोई शब्द नहीं आज
किसी से कहने को
मैं बस तुमसे कुछ
कहना चाहती हूँ
मैं अपने दिल का दर्द
सिर्फ तुम से बाँटना चाहती हूँ
कोई शब्द नहीं आज
किसी से कहना को!
मैं अपना सारा प्यार
तुम पर लुटा देना चाहती हूँ
बदले में मैं तुम से आश्रय चाहती हूँ
भर लो मुझे बाँहो में आज
मैं हम दोनों के बीच की
हर दूरी मिटा देना चाहती हूँ!
कुमारी अर्चना'बिट्टू'

No comments:

Post a Comment