सोने को तो बहुत जगह है
जहान में पर कहीं मेरे दिल को शुकून नहीं
बैचेनी सी होती है मन को
इसलिए मैं तुम्हारे दिल पर सो रही हूँ!
मुझे पता हैतुम्हारे दिल में मैं नहीं हूँ
पर मेरे दिल में तुम ही तुम हो
सुबह ख्वाब खुलते ही चली जाऊंगी
रातभर मुझे दिल पर सो लेने दो!
दिन के उजाले में तो ज्यों त्यों सो लेती हूँ
रात के अंधेरे में मुझे घबराहट सी होती है!
कुछ पल के लिए मुझे चैन से लेने दो
तुम मुझे अपने दिल पर सो लेने दो!
कुमारी अर्चना'बिट्टू'
No comments:
Post a Comment