मैं बदनाम होना चाहती हूँ
तेरे नाम से
तेरे शहर से
तेरी गली में
तेरे मोहल्ले में लोग पुकारे मेरा नाम
तेरे नाम से देखो उसकी
मासूका जा रही है!
पर मेरी बदनामी में
तु भी बदनाम हो जाएगा
जो मैं कभी जीते जी
अपने होने ना दूँगी!
चाहे तेरा नाम लेते लेते
मेरा नाम "अर्चना"ना मिट जायें!
कुमारी अर्चना"बिट्टू'
No comments:
Post a Comment