एक दिन ऐसा आएगा
मेरी प्यारी राजदुलारी
नैनो से प्यारी बेटी सयानी हो जाएगी
चिड़िया बनकर उड़ जाएगी!
घर बाबुल का छोड़
अपनों को छोड़
खिलौनो को छोड़
अपनी अठखेलियों को भूल
अपनी चुलबुलाहट को भूल
अपनों को भूल
पराओं की हो जाएगी!
मेरी चुनचुन चिड़ियाँ बन जाएगी
पिया के संग दुजा घौंसला बनाएगी
कहीं दूर प्रदेश जाकर बस जाएगी
जहाँ तक मेरी बुढ़ी नजर ना जा पाएगी
मेरी चुनचुन चिड़ियाँ बन जाएगी!
कुमारी अर्चना 'बिट्टे'
मौलिक रचना
2/2/19
No comments:
Post a Comment