हिन्द की कहानी लिखेंगे
शान से जवानी लिखेंगे
मरके भी हो मेरे प्यारे
मिलन की रवानी लिखेंगे
दुश्मनी से नफ़रत मिटाकर
यार को दिवानी लिखेंगे
बेवफा तेरा क्या करेंगे
जब वफ़ा का पानी लिखेंगे
शारदे विधा तू बुद्धी दें
"अर्चना" कुर्बानी लिखेंगे!
कुमारी अर्चना'बिट्टू'
मौलिक रचना
पूर्णियाँ,बिहार
No comments:
Post a Comment