चाँद सितारे तोड़ लाओ जानू
वादा किया था तुमने
जब प्यार किया था मुझसे
चाँद सितारे तोड़ लाउँगा !
अब चाँद सितारे तोड़ने का वक्त हो चला
ये प्रेम की 'अग्नीपरीक्षा" है
तुमको पास होना है जानू
तभी तुम्हारी मुझसे मोहब्बत साबित होगी! तुम चाँद सितारे तोड़ना
मैं ढाल बनकर रहूँगी तुम्हारे साथ
आँचल फैलाकर चाँद सितारों
से दुआ मागूँगी !
तभी तुम धोखे से चाँद सितारे तोड़ लेना
और मेरे आँचल में दे देना
मैं झट से ढ़क लूँगी
वादा पूरा होने पर फिर से
चाँद सितारों को तुम
आसमान में जोड़ देना !
कुमारी अर्चना
पूर्णियाँ,बिहार
मौलिक रचना
११/५/१८
Thursday, 26 April 2018
"चाँद सितारे तोड़ लाओ जानू"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment