आदमी की निगाह में औरत क्या है
कैसी है और क्यों है ये दृष्टिकोण जाने से पहले
ये जाना भी बहुत जरूरी है कि
आदमी कब धरती पर आया
आदमी का अपने जैसे आदमी से
शक्ल से भित्र है या स्वाभाव में भी!
जब एक आदमी दूसरे आदमी से
औरत के प्रति विचार,सोच और
व्यवहार में अलग अलग है तो
औरत की परिभाषा करना भी यह व्यक्तिगत स्वभाव,शिक्षा,संस्कार और
हालातों पर निर्भर करता है!
पश्चिमी सभ्यता ऐडम और एम्बेला
हिंदू धर्म पुराण मनु और सतरूपा
और इस्लाम में आदम और हुवा से
पहला मानव उत्पति मानता है!
आदमी की निगाह में औरत केवल देह है
औरत केवल वस्तु है जिसे उसकी मर्जी से
क्रय व विक्रय की जाती जैसे कि दासों को!
आदमी की निगाह में औरत जीवित संपत्ति है
जमीन,मकान व धन जैसी औरत
बच्चा पैदा करने की मशीन है जो
जब तक टूटती नहीं कभी थकती नहीं है!
औरत घर की सुसज्जा है सोफा,पलंग,टेबल
जैसी बाहरी लोगों के मनलुभावने के लिए!
नाजुक सी छुईमुई,कोमल कली है जो
केवल उसके लिए भोग के ही लिए बनी है
जैसे फूल,फल व इत्र आदि!
औरत माँ, प्रेमिका,पत्नी,बेटी भी है
औरत देवी दुर्गा,काली,लक्ष्मी भी है
औरत उसकी जीवन संगनी भी है
जो सुख दुख में साथ रहती है
उसके परिवार और बच्चों की सेवा से
सिंचने वाली मालिन है उसके घर की नींव है
जो अपने से विश्वास मजबूती देती है!
आदमी की नजर में औरत आदमी जैसी ही है हँसती,बोली,गाती और खाती पीती मानव है
पेट की रोजी-रोटी जोड़ने वाली सहयोगनी भी है!
आदमी की निगाह में औरत अर्दनारीश्वर
शिव व शक्ति रूपा है!
आदमी की निगाह जैसी होगी
औरत उसको सदा उसी रूपी में नज़र आएगी
मन की नज़र साफ़ होगी तो पवित्र,शांत,सौम्य,संस्कारी,ममतामयी
और खराब होगी तो चरित्रहीन,कुलटा,
माया, कुलनाशनी नज़र आएगी!
कुमारी अर्चना
पूर्णियाँ,बिहार
मौलिक रचना
9/1/19
Tuesday, 3 April 2018
"आदमी की निगाह में औरत"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment