आओ हम भारतवासी मिलकर गाए जनगण मंगल दायक राष्ट्रीयगान गाए आओ हम भारतवासी मिलकर वन्तेमातरम् राष्ट्रीय गीत गाए प्रेम व भाईचारे का संदेश जन जन पहुँचायें! शर्मोहय़ा कैसी देशभक्ति बनने में मुलक ना तेरा है ना मेरा है ये हमारा है! आओ हम सब भारतवासी मिलकर गाए समाज से जाति पाति का भेद मिटायें हम बहुभाषा देशवासी होकर भी राष्ट्रीय एकता अखण्डता का परिचय दुसरे देशों को करायें! बड़ा लोकतांत्रिक मुलक होने का विश्व में भारत का मान बढ़ायें तिरंगा प्रतिक चिह्न को फहराये और सदा इसका सम्मान करें
घर,दफ्तर,सरकारी और
गैर सरकारी संस्थाओं में इसे फहराये!
राष्ट्रभक्त है हम भारतवासी
विश्व को हमारा ये संदेश सुनाये!
कुमारी अर्चना
पूर्णियाँ,बिहार
मौलिक रचना
११/५/१८
Thursday, 26 April 2018
"आओ हम भारतवासी मिलकर गाए"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment